ई–कल्याण मोबाइल ऐप के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत पेंशनरों का सत्यापन:

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्तकर्ताओं का सत्यापन अब ई–कल्याण मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। जिला कल्याण अधिकारी किन्नौर नितिन राणा ने आज बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पारदर्शिता एवं सुव्यवस्था लाना है।
साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला किन्नौर सहित प्रदेश में लगभग 8.03 लाख पात्र लाभार्थी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इनमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं राष्ट्रीय पेंशन योजनाएँ सम्मिलित हैं। किन्नौर जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 9257 लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन 31 अगस्त, 2025 तक अनिवार्य है।
लाभार्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या ई–कल्याण मोबाइल ऐप के माध्यम से सत्यापन/पुनः पंजीकरण करवाएँ।