दो राज्यों क़ी विधानसभा समितियों ने जानी हिमाचल विधानसभा क़ी कार्यप्रणाली

मंगलवार सुबह 11:00 बजे बिहार विधानसभा की याचिका समिति तथा झारखंड विधानसभा की आवास समिति हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय पहुंची। इस अवसर पर उप निदेशक (लोक सम्पर्क एवं प्रोटोकॉल) विधानसभा हरदयाल भारद्वाज ने समितियों को अवगत करवाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा उच्च तकनीक युक्त पेपरलेस विधानसभा है। उन्होंने कहा कि अब हम ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन तथा ई-समिति व विधायकों के लिए मोबाईल ऐप जैसी आधूनिक ई-प्रणाली पर कार्य कर रहे है। समितियों ने सदन का अवलोकन भी किया तथा सदन मे स्थापित देश की सर्वप्रथम ई-विधान प्रणाली की जानकारी हासिल की। समितियों ने ई-विधान प्रणाली तथा ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को बधाई दी तथा सदन के रख रखाव की भरपूर प्रशंसा की।