पालमपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का हुआ शुभारम्भ

केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी, सीएसआईआर के दिशा-निर्देशों के अनुसार पालमपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. संजय कुमार, निदेशक, सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा 26 अक्तूबर को संस्थान के सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं एवं कर्मचारियों को "सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा" शपथ दिलाकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 का शुभारम्भ किया गया। यह सप्ताह 26 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक मनाया जाएगा। यह वर्ष 375 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता" विषय पर आधारित है। सप्ताह के शुभारंभ पर डॉ. कुमार ने अपने संबोधन में सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं एवं कर्मचारियों को संदेश दिया कि सभी अपने-अपने कार्यस्थल में कभी किसी गैरकानूनी व भ्रष्टाचार के कार्य को पनपने का अवसर न दें। उन्होंने आगे कहा कि सभी को अपने कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी अपनाने से गुरेज़ नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान में एक जागरूकता पदयात्रा का भी आयोजन किया गया। इस पूरे सप्ताह में चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन कोविड महामारी के रोकथाम हेतु सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुपालन में ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।