विक्रमादित्य सिंह 20 को सोलन के प्रवास पर

लोक निर्माण, युवा सेवाएं और खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह 20 अक्तूबर को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह दोपहर 12.10 बजे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मन्त्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल के साथ कण्डाघाट उपमण्डल के ध्यारीघाट से बीशा तक सड़क की आधाशिला रखेंगे। लोक निर्माण मंत्री तदोपरांत स्वास्थ्य मंत्री के साथ दोपहर 1.00 बजे कण्डाघाट खेल मैदान तथा 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे।
विक्रमादित्य सिंह तत्पश्चात इसी दिन दोपहर 1.45 बजे डॉ. शांडिल के साथ कण्डाघाट उपमण्डल के कशाउला में डीडीएल फैक्टरी से चौरा मार्ग पर अश्वनी खड्ड पर निर्मित किए जाने वाले पुल के स्थान का निरीक्षण करेंगे।
खेल मन्त्री इसके उपरांत दोपहर बाद 2.30 बजे कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत दंघील के गांव जखीड़ में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी ज्योति ठाकुर के लिए आयोजित बधाई समारोह में उपस्थित रहेंगे।