गगरेट : वीरेंद्र कंवर ने पिरथीपुर उचित मूल्य की दुकान का किया शुभारंभ
नेहा पराशर । गगरेट
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव पिर्थिपुर में एक दिवसीय दौरे के दौरान पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने वार्ड-1 में दी पिर्थिपुर बहुउद्देशीय सहकारी सभा के उचित मूल्य की दुकान का सभा सिमित का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम माननीय मंत्री को टोपी एवं शाल पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि हर घर द्वार सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है, जिसके चलते हर कार्यालय क्षेत्र में खोले गए है। फिर चाहे वो जोह में पशु कार्यालय हो, पिर्थिपुर को यह सोसाइटी के रूप में बड़ी सौगात है, जिससे अब इस वार्ड के कार्ड धारकों के लिए राशन लेने के दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान माननीय मंत्री वीरेंद्र कंवर ने स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर की जमकर तारीफ की और कहा की जनता ने जो विधायक राजेश ठाकुर से मांगा, तो वहीं विधायक राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गगरेट को मंजूर करवाया। उन्होंने कहा कि खड्डों का चेनलाइजेशन का काम किया, तो वहीं 350 करोड़ से अगला चरण भी शुरू होने वाला है। लोहारली चरूडू पुल की मंजूरी में भी राजेश ठाकुर का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का प्रदेश के साथ
अविस्मरणीय स्नेह है, जिसके चलते वन्दे भारत ट्रेन और बल्क ड्रग पार्क की मंजूरी मिलने से जनता को रोजगार मिलेगा और वित्तीय लाभ मिलेगा. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर बल दिया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंग, ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार, उपप्रधान नानक चंद, वार्ड पंच कुलदीप कुमार, चौधरी जीत सिंह, सचिव नीरज कुमार, विभागीय अधिकारी सहायक पंजीयक राकेश कुमार, विक्रमजीत सिंह, निरीक्षक नरेंद्र पाल, विपन कुमार, सुरिन्दर सिंह, मोहित सिंह, मलकीत सिंह, रंगिल सिंह, तरसेम सिंह, अभिषेक व रमन इत्यादि उपस्थित थे।
