बाल स्कूल ज्वालामुखी में नशे के खिलाफ आवाज़, भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी में पुलिस विभाग द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के ऊपर भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। डी एस पी ज्वालामुखी आर पी जसवाल ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। भाषण प्रतियोगिता में आदर्श राणा ने प्रथम, अंशुमान ने द्वितीय और पारुल ने तृतीय स्थान हासिल किया।पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राहुल ने प्रथम,संजय कुमार ने द्वितीय और वंशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्कूल प्रधानाचार्या मीना कुमारी ने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में जागरूकता बढ़ती है और बच्चे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहे है। इस मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारी स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।