बचत भवन देहरा में वॉयस ऑफ एक्ससर्विस मैन सोसाइटी ने लगाया चिकित्सा शिविर
( words)

वॉयस ऑफ एक्ससर्विस मैन सोसाइटी देहरा द्वारा शनिवार को बचत भवन देहरा में एनएचएस अस्पताल जालंधर के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने किया और देहरा के विधायक होशियार सिंह की पत्नी पुनीता चंबियाल विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लगभग 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर पूर्व मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा, वेटरन अरविंद कुमार शर्मा, मोहिंदर सिंह, सूरम सिंह राणा, जीत कुमार और सतीश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।