ज्वालामुखी: खुंडियां की 25 पंचायतों के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित: संजय राणा

ज्वालामुखी उपमंडल के अन्तर्गत पड़ती खुंडियां तहसील में क्षेत्र सड़क, पानी और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के आभाव में लोग जीने को मजबूर हैं। क्षेत्र की सड़कों की इतनी दुर्दशा है कि पता ही नहीं चलता कि खड्डों वाली सड़के हैं। चंगर क्षेत्र की तमाम सड़कों का बुरा हाल है।खुंडिया भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय राणा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल पहले आई आपदा में टूटी हुई सड़कों को आज तक सही ढंग से मरम्मत नहीं की गई है और क्षेत्र की कई सड़कें आज भी अपने जीर्णोद्धार को तरस रही हैं। उन्होंने कहा कि सपड़ी से पनहार सड़क जो चंगर क्षेत्र की लाइफ लाइन है उसका पिछले दो सालों से बुरा हाल है। इस सड़क के बीच जो थलाकन के पास पुलिया बह गई है उसको एक महीने से ऊपर हो गया है लेकिन उसे ठीक करवाने की हिम्मत ना सरकार ने दिखाई ना ही प्रशासन ने। पिछले एक महीने से सब मूक दर्शक बने हुए हैं। अगर सरकार व् प्रशाशन मुस्तैदी दिखाते तो उस जगह वैकल्पिक मार्ग का निर्माण हो सकता था परन्तु चंगर के लोगों को सरकार और प्रशासन ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है ।
मंडल अध्यक्ष संजय राणा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार द्वारा जो स्कीमें हैं जैसे नाबार्ड, प्रधानमंत्री सड़क योजना का श्रेय लेने की लगी है। खुंडियां तहसील में ऐसा कोई भवन नहीं है जहां पर 100-200 लोग बारिश या धूप में बैठ सकें। 2022 में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने खुंडियां में मुख्यमंत्री भवन के लिए 40 लाख रुपए स्वीकृत किए थे और उस समय उसका टेंडर भी हो गया था परन्तु उसका काम भी आज तक नहीं हुआ।