सुजानपुर : वालीबॉल टूर्नामेंट व छिंज प्रतियोगिता का आयाेजन 14 काे
अनूप पवाेरी। सुजानपुर
वैशाखी के शुभावसर पर खेल मंडल जंदडू द्वारा 14 अप्रैल को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट में सादर आमंत्रित हैं। विजेता टीम को 7100 रुपए व उपविजेता टीम को 5100 रुपए राशी ईनाम के रूप में दी जाएगी। समिति द्वारा किए गए फैसले के बाद टीमों की एंट्री फीस घटाकर 800 रुपए कर दी गई है। साथ ही यदि टीमों की संख्या दस से अधिक होती है, तो ईनामी राशी बढ़ा दी जाएगी। टीमें अपनी रजिस्ट्रेशन फोन के माध्यम से 13 अप्रैल तक करवा लें। प्रतियोगिता का शुभारंभ लोकप्रिय समाजसेवी व कोरोना योद्धा रविंद्र सिंह डोगरा करेंगे। साथ ही शाम को स्थानीय लोगों व युवाओं द्वारा छिंज का आयोजन भी करवाया जाएगा। विजेता पहलवान को 8100 रूपए व उपविजेता पहलवान को 5100 रुपए ईनामी राशी भेंट की जाएगी।
