भरमौर : योग दिवस पर भरमौर ब्लॉक के स्वयंसेवक आयोजित करेंगे योग कार्यक्रम

मनीष ठाकुर। भरमौर
भारत सहित दुनियाभर में 21 जून को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मानने जा रहा है। इस अवसर पर मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र चंबा के द्वारा भरमौर ब्लॉक के स्वयंसेवक यूथ क्लब महिला मंडल के माध्यम से खणी पंचायत में योग शिविर का आयोजन करवाने जा रहे है। योग दिवस कार्यक्रम के उपल्क्ष पर बतौर मुख्याथिति जिला परिषद अनिल कुमार व नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक उर्मिला कुमारी और मनीष ठाकुर शिरकत करेंगे। नेहरू युवा केंद्र चंबा के भरमौर ब्लॉक के स्वयंसेवक मनीष कुमार और उर्मिला कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष नेहरू युवा केंद्र के द्वारा खणी पंचायत में योग शिविर का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक खणी के द्रोवी प्रगाण में किया जाएगा। उर्मिला कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भरमौर ब्लॉक के सभी युवा मंडल एवं महिला मंडल और अन्य स्वयंसेवी संगठन अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 की जारी गाइडलाइन के मुताबिक लोगों को योग अभ्यास करने के लिए जरूर प्रेरित करे। उर्मिला कुमारी ने बताया कि योग ही हमारे शरीर में स्फूर्ति के साथ साथ ऊर्जावान बनाए रखता है।