सुजानपुर : कॉलेज में मनाया मतदाता जागरूकता अभियान

अनूप। सुजानपुर
ठाकुर जगदेव चंद स्मारक महाविद्यालय सुजानपुर में मतदान साक्षरता गतिविधि मुहिम के अंतर्गत स्वीप-37 सुजानपुर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान मनाया गया। महाविद्यालय के नोडल ऑफिसर डॉ. सुरेश कुमार ने मतदाता पंजीकरण तथा मतदान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जिन छात्रों की आयु पहली अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष पूरी हो गई है और उन्होंने यदि किसी कारणवश अपना वोट का पंजीकरण नहीं करवाया है, तो वे अपने ग्राम पंचायत के बीएलओ से संपर्क करें और अपना पंजीकरण करवाएं। इस अवसर पर महाविद्यालय में जूडो प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें 20 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और मतदान के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम डॉ. जितेंद्र ठाकुर, प्रो. संदीप शर्मा, प्रो. राजेश खरवाल तथा प्रो. मितुल कायस्था उपस्थित रहे।