इंदोरा : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वाटर स्पोर्ट्स खेलों का पौंग डेम में हुआ समापन

वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश द्वारा पौंग डैम में अंतर महाविद्यालीय हिमाचल प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स (किनोइंग, काइकिंग) खेलों का विधिवत तरीके से समापन हुआ। अंतर विद्यालीय प्रतियोगिता के मुख्यातिथि अटल विहारी वाजपेयी क्षेत्रीय प्रशिक्षण जल क्रीडा संस्थान पौंग डेम के इन्चार्ज राकेश वालिया रहे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में वाटर स्पोर्ट्स की अंतर महाविद्यालय की काइकिंग और कैनोइंग की प्रतियोगिताएं प्रथम बार हमारे क्षेत्रीय प्रशिक्षण जल क्रीडा संस्थान पौंग डेम में सम्पन्न हुई इसके लिए मैं हिमाचल प्रदेश की सरकार व इस प्रतियोगिता को आयोजित करने वाले वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार सरोच, आयोजन सचिव प्रो. देवेन्द्र सिंह व समस्त स्टाफ का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने हमारे प्रशिक्षण संस्थान में ये प्रतियोगिता आयोजित करवाई, इससे पर्यटन की दृष्टि से पौंग डेम का विकास होगा। इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य देवेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता को करवाने मुख्य उद्देश्य पोंग डैम व इसके आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से तथा वाटर स्पोर्ट्स की दृष्टि से विकसित करना है और कांगड़ा जिला को पर्यटन जिला बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें एडवेंचर टूरिज्म को प्रमोट करने का लक्ष्य भी रखा गया है। हिमाचल प्रदेश में साहसिक खेलों में अपार संभावनाएं हैं तथा इन्हेंने अटल विहारी वाजपेयी क्षेत्रीय प्रशिक्षण जल क्रीडा संस्थान पौंग डेम के इन्चार्ज व समस्त स्टाफ का प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
हिमाचल प्रदेश अन्तर महाविद्यालय वाटर स्पोर्ट्स (कायकिंग और कनोइंग) पुरूष प्रतियोगिता में ऑल ओवर चेम्पयिन में प्रथम स्थान पर वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी रहा, दूसरे स्थान पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मण्डी रहा तथा तृतीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय ऊना रहा।
हिमाचल प्रदेश अन्तर महाविद्यालय वाटर स्पोर्ट्स (कायकिंग और कनोइंग) महिला प्रतियोगिता में ऑल ओवर चेम्पयिन में प्रथम स्थान पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मण्डी रहा, दूसरे स्थान पर महाराजा लक्षमण सेन मेमोरियल महाहाविद्यालय सुन्दरनगर रहा तथा तृतीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय इन्दौरा रहा।