हमीरपुर : दडुही के विकास नगर में बनेगा पानी का टैंक -नरेश दर्जी

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने किया विकासनगर गावं का दौरा
टप्पा गावं में हैंडपंप में मोटर लगाने और पाइप लाइन की मांग को भी किया पूरा
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
जिला परिषद उपाध्यक्ष ने अपने दो दिन एक पंचायत कार्यक्रम के तहत हमीरपुर विधानसभा की दडुही ग्राम पंचायत का दौरा किया। इस अभियान के तहत उन्होंने ग्राम पंचायत के विकासनगर और टप्पा गांवों में घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम ने उपस्थित पंचायत सदस्यों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष को यहां अर्से से लंबित पेयजल की समस्या से अवगत करवाया। जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश दर्जी ने जिला परिषद हेड से टप्पा गावं में पानी के टैंक के निर्माण की घोषणा की है। इस मौके पर नरेश दर्जी ने बताया कि इसी गांव में स्थापित हैंडपंप में मोटर लगाने और पाइप लाइन बिछाने की लोगों की मांग को पूरा करने के लिए जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए गए हैं।
नरेश दर्जी ने कहा कि अपने इस अभियान के तहत उन्होंने अब तक हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों का दौरा पूर्ण कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों द्वारा जो भी समस्या बताई गई, उसे मौके पर ही पूरा किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह इस अभियान के तहत अपने साथ सभी विभागों के अधिकारिओं और कर्मचारियों की एक टीम अपने साथ रखते हैं, ताकि हर समस्या का निवारण मौके पर ही हो सके। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान एवं पंचायत सदस्यों सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।