हमीरपुर : सैनिक कहीं भी शहीद हो उस का पार्थिव शरीर भी पहुंचता है घर-अरुण धूमल

फर्स्ट वर्डिक्ट. हमीरपुर
सरहद पर जब सैनिक शहीद होता था, तो पहले उसका केबल समान ट्रंक बिस्तर ही घर वापस पहुंचता था, लेकिन आज अगर कोई सैनिक कहीं भी शहीद हो उस का पार्थिव शरीर भी घर पहुंचता है और वह भी सैनिक सम्मान के साथ अगर ऐसा सैनिकों के लिए किसे ने किया था, तो यह भारतीय जनता पार्टी और उस समय के प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने किया था। बात वन रेंक वन पेंशन की हो या फिर सर्जिकल स्ट्राइक की या बात सैनिकों के मान सम्मान की हो सैनिकों के लिए अगर आज कुछ भी हुआ है, जो हो रहा है। इसका सारा श्रेय भारतीय जनता पार्टी को जाता है। यह बात आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने मंगलवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग पंचायतों में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही। अरुण धूमल ने पंचायत ककड़ खेरी बेरी कुडाना पुआड बगेड़ा और सुजानपुर के वार्ड-5 में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने 2017 का विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद बीते 5 वर्षों से शुजालपुर क्षेत्र के लोगों की सेवा की है विकास कार्यों को गति दी है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को कभी यह महसूस होने नहीं दिया कि वह आपके साथ नहीं है। चुनाव हारने के सप्ताह बाद में लोगों से मिलने के लिए उनके काम करने के लिए धरातल पर उतर गए थे। ऐसे में उन्होंने पूरे 5 वर्षाें काम किया है, अब हमें उनके लिए कुछ करना है। विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ-साथ विशेष रूप से पूर्व सैनिकों को मोर्चा संभालना है। कमल वाले बटन को दबाकर कैप्टन साहब को जिताना है और यह जीत प्रेम कुमार धूमल की झोली में डालनी है, ताकि पूरे प्रदेश और देश में यह संदेश जाए की सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कैप्टन के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की जीत हुई है।
आने वाले 10 दिन आपको भारतीय जनता पार्टी को देने हैं, अपने पसंद के उम्मीदवार को जिताना है। कैप्टन रंजीत को जिताना है, अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाना है। भाजपा नेता अरुण धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को ककड़ खेरी बेरी कुडाना पुआड बगेड़ा और सुजानपुर के वार्ड नंबर पांच में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करते हुए उनके लिए वोट मांगे।