ओवरटेक करते हुए खड़ी गाड़ी को मारी टक्कर, महिला घायल
( words)

फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला
जुब्बल-हाटकोटी नेशनल हाईवे पर सोमवार को बधाऊली पेट्रोल पंप के समीप भयानक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक महिला को हल्की चोटें आईं हैं। इस हादसे का कारण अन्य वाहन का ओवरटेक लेना बताया जा रहा है, जिससे वाहन न. (एचपी 63सी 2257) अनियंत्रित होकर साथ में खड़ी गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार महिला को चोटे आई हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल जुब्बल में उपचार के लिए भेजा गया है।