हमीरपुर : सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा-रितेश चौहान

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
युवा कांग्रेस जिला महासचिव रितेश चौहान ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा। लगभग 15 वर्ष से कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं। युवा कांग्रेस के विभिन्न पदों पर वह कार्य कर चुके हैं। सुजानपुर विधानसभा से व महासचिव व इस समय युवा कांग्रेस जिला की कार्यकारिणी में महासचिव के पद पर हैं। और वह जिम्मेदारियों का निर्वहन वह इमानदारी से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के साथ उन्होंने मुलाकात की और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात कहि। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखी, जिस पर उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में वह लगातार काम कर रहे हैं। लोगों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए युवा कांग्रेस ने चाहे वह छात्रों को प्रमोट करने की बात हो, कोरोना काल हो या फिर पेपर भर्ती लीक मामला हो, लगातार युवा कांग्रेस के साथी अनशन पर कई दिनों तक भूखे बैठे और युवाओं की लड़ाई लड़ी। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी युवाओं से जुड़ी हुई अनेक समस्याओं को वह यूं ही सरकार के समक्ष उठाते रहेंगे और युवाओं की लड़ाई लड़ते रहेंगे। जिला महासचिव रितेश चौहान ने यह दावा किया कि अगर कांग्रेस पार्टी उनके ऊपर विश्वास करती है, तो वह निश्चित तौर पर कांग्रेस को जीत दिलाएंगे और सुजानपुर की जनता के लिए उन्होंने कहा कि हर घर में रोजगार दिया जाएगा।