जसवां:परागपुर-मोईन गांव को जाने वाले रास्ते का काम शुरू

चिंतपूर्णी सदन भवन के साथ भरवाईं और मोईन गांव को जाने वाले रास्ते का काम शुरू हो गया है। बता दे की पिछले कल चिंतपूर्णी सदन भवन में डीसी ऊना राघव शर्मा द्वारा बुलाई गई मीटिंग में डीएसपी सृष्टि पांडे ने इस सड़क के बारे में मुद्दा उठाया था उनका कहना था श्रावण अष्टमी मेले के मद्देनजर इस रास्ते को ठीक करवाना अति आवश्यक है। क्योंकि इस रास्ते से चिंतपूर्णी आने वाले ट्रैफिक को वनवे करके वापिस भेजा जाएगा रास्ते की दुर्दशा काफी खराब है दोपहिया चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है या कोई अनहोनी घटना घट सकती है। डीसी ऊना राघव शर्मा द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग को सख्ती के साथ निर्देश जारी करने के बाद काम शुरू हो गया। काम शुरू होने पर गंगोट पंचायत की प्रधान ऐश्वर्या शर्मा, पूर्व प्रधान राकेश समनोल, राजेश पराशर, मदनलाल, अनिल शर्मा ,अमन शर्मा आदि ने डीसी ऊना राघव शर्मा का धन्यवाद किया है। वही एन एस कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुलकर्णी ने बताया कि सड़क के इस हिस्से के काम को 2 दिन के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।