गणपति एजुकेशनल सोसाइटी कुनिहार में विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस का आयोजन

कुनिहार: समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (CRC), सुंदरनगर के सौजन्य से आज गणपति एजुकेशनल सोसाइटी, कुनिहार में 'विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों और कर्मचारियों सहित कुल 100 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सी.आर.सी. स्थित पार-दिव्यांगता शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के भौतिक चिकित्सक सोनू और नर्स डॉ. भानुप्रिया ने सिकल सेल रोग की प्रासंगिकता, इससे पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास और प्रबंधन सहित विभिन्न संबंधित पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा की नैदानिक मनोविज्ञान की स्नातकोत्तर छात्रा शिवांगी बाली ने भी रोग के मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। सोसाइटी के प्रमुख डॉ. रोशन लाल शर्मा ने सी.आर.सी. सुंदरनगर की इस पहल का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सी.आर.सी. के पुनर्वास अधिकारी, डॉ. प्रियदर्शी मिश्र ने इस दिवस के महत्व और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की पहलों पर विस्तार से व्याख्यान दिया।