होली के दिन गायब हुआ युवक खाई में मिला, पुलिस ने किया रेस्क्यू
काँगड़ा उपमंडल ज्वालामुखी के अन्तर्गत पड़ते पुलिस थाना खुंडिया के तहत पुलिस चौंकी लगड़ू के पुलिस कर्मचारियों ने 24 घण्टे के अंदर 35 वर्षीय युवक को ढूंढ निकला है। युवक जल शक्ति विभाग में कांट्रेक्ट पर कार्य करता था, वह अचानक घर से गायब हो गया। युवक अपने काम के बाद सुजानपुर में होली मेले लगाने के लिए गया हुआ था परन्तु 25 मार्च को जब वह घर नहीं लौटा तो परिवारजनों ने लगड़ू चौंकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने उक्त युवा की फोन लोकेशन ट्रेस की। खुंडिया थाना के एसएचओ रणजीत परमार के नेतृत्व में एएसआई संजीव कुमार, एचसी सुरिंदर कुमार ने लोकेशन के आधार पर उक्त युवक को ढूंढ निकाला। बता दें कि उक्त युवा बाइक से अपने घर आ रहा था तो घर दोदरा से 200 मीटर की दूरी पर खेरियाँ में वह एक गहरी खाई में गिर गया था। चोटिल अवस्था में उसका इलाज अब टांडा मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। चोटिल की पहचान सुरिंदर सुपुत्र पारस राम निवासी दोदरू लगड़ू के रूप में हुई है । मामले की पुष्टि एसएचओ खुंडिया रणजीत परमार ने की है।