हमीरपुर : युवा कांग्रेस और NSUI ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया याद

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर युवा कांग्रेस और NSUI के युवाओं ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद मृदुल शर्मा स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और 'भारत माता की जय' के उद्घोषों से वीर बहादुर सैनिकों के बलिदान को याद किया। कारगिल युद्ध में शहीद हुए हिमाचल के 52 और हमीरपुर के 8 जवानों के सर्वोच्च बलिदान को भी याद किया गया। स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल कालिया और कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष होशियार सिंह ने शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान डॉ. चंदन राणा, पंकज मिन्हास, टोनी ठाकुर, विकास लट्ठ, अखिलेश चौधरी, शिवांशु, अभिनव व अंकुश शर्मा आदि युवा मौजूद रहे। युवा कांग्रेस के मिडिया चेयरमेन डॉ. चंदन राणा ने कहा कि कारगिल युद्ध और ऑपरेशन विजय में भारतीय सेना द्वारा दिखाई गई वीरता और जीत के आगे पूरा देश नतमस्तक है। कारगिल विजय दिवस के माध्यम से हम उनके बलिदान को कृतज्ञता की भावना के साथ याद और नमन करते हैं।