युवा वर्ग ने तीसा अस्पताल में चल रही समस्याओं से करवाया अवगत

आज चुराह के युवाओं के द्वारा अभी शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम मनीष चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके माध्यम से चुराह के युवाओं ने सिविल अस्पताल तीस्सा में चल रही परेशानियों से अवगत करवाया तथा यह मांग रखी की अगले एक हफ्ते में इसके लिए कार्यवाही की जाए अन्यथा एक हफ्ते बाद चुराह के युवा एसडीएम ऑफिस भंजराडू में क्रमिक अनशन करेंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। अभी शर्मा ने बताया की तीसा अस्पताल में बहुत ही परेशानी चल रही है। जिसमें अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की मशीनें बंद होना एक बड़ा मुद्दा है, जिसके लिए यहाँ के लोगों को 100 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। मशीनें होने के बाद भी यहाँ पर इलाज नहीं हो रहा है। इसके अलावा अभी शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल में वॉशरूम की हालत बहुत ही खराब है, वेस्ट पाइप लिक हो रही है। रोड की हालत बहुत ही खस्ता है। इन सभी चीजों पर कार्यवाही करने के लिए अभी शर्मा ने एसडीएम से आग्रह किया है कि अगर आने वाले 7 दिन में इन सभी मुद्दों पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो चुराह के युवाओं के साथ में मिलकर वे एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।