सुजानपुर : लंपी रोग ग्रसित पशुओं काे ठीक करने की युवाओं ने छेड़ी मुहिम
अनूप । सुजानपुर
देशभर में गोवंश में फैले लंपी रोग के खिलाफ सुजानपुर के युवा सामने आए हैं। उन्होंने क्षेत्र की कई गाउ का इलाज करवा कर उन्हें ठीक करने की मुहिम छेड़ी है। सुजानपुर के युवा वर्ग में सूरज, तरुण, सौरभ, संदीप और पंकज आदि ने क्षेत्र में लोगों को अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा कि लोग उनसे इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में संपर्क कर सकते हैं। लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी। उक्त सभी युवाओं ने कहा कि लंपी त्वचा रोग के खिलाफ लड़ाई केवल पशुपालकों की नहीं, बल्कि हम सभी की है।
कोरोना काल की तरह एकजुट होकर लड़ेंगे, तो जीत निश्चित है। इसी कड़ी में सुजानपुर के स्थानीय युवाओं द्वारा लंपी रोग से पीड़ित एक गौ माता का इलाज करवाया गया। युवाओं ने कहा कि गोवंश में फैल रहा लंपी स्किन रोग अत्यंत संक्रामक है। उन्होंने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने पशुओं को इससे बचाने के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन करें। पशुओं में इस रोग के लक्षण नजर आने पर नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था में संपर्क करें या वह मोबाइल नंबराें 7018253309, 8544756738, 7018507040, 8580542548, 7807015419 पर सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।
