चम्बा में हुई युवक की ह*त्या, मामले में पांचों आरोपी गिरफ्तार

चम्बा जिले के भटियात क्षेत्र के चुवाड़ी में युवक की ह*त्या मामले में नामजद पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मंगलवार को 4 आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 28 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले में संलिप्त नाबालिग आरोपी को पीएमजेजेबी में पेश किया जाएगा। वहीं पुलिस ने मृत*क युवक के श*व काे मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। बता दें कि निखिल ठाकुर (24) पुत्र चरण सिंह निवासी गांव मैहला, डाकघर डनी, तहसील नूरपुर व जिला कांगड़ा रविवार को चुवाड़ी छिंज मेले में गया था। रात को मेले से वह अपनी कार में घर वापस लौट रहा था। इस दौरान लाहड़ू-चुवाड़ी संपर्क मार्ग तरुण वर्षाशालिका के पास ओवरटेकिंग को लेकर उसकी स्थानीय युवकों के साथ कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि स्थानीय युवकों ने उसे सीने में चाकू घोंप दिया, जिसके चलते उसकी मौ*त हो गई।