खस्ताहाल कंदरौर पुल की रिपेयर का कार्य शुरू
पिछले काफी समय से कंदरौर पुल की जो खस्ता हालत बनी हुई थी आज सदर विधायक सुभाष ठाकुर के प्रयासों से कंदरौर पुल की रिपेयर का काम शुरू हो गया है । यह जानकारी देते हुए युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि कंदरौर पुल एक ऐतिहासिक पुल है जो पिछले कुछ समय से काफी खस्ताहाल स्थिति में था । पुल पर गाड़ियों की आवाजाही में लोगों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ता था , यहां तक कि पुल पर पड़े गड्ढों से गाड़ियों के कल पुर्जे तक टूट जाते थे, किंतु सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने लोगों की समस्या को देखते हुए तुरंत संज्ञान लेते हुए इसकी रिपेयर का काम शुरू करवा दिया । युवा मोर्चा व इलाका वासी सदर के लोकप्रिय विधायक सुभाष ठाकुर का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने लोगों की समस्या को देखते हुए एनएचएआई के कर्मचारियों के साथ पुल का निरीक्षण किया था और आज एक महीने के भीतर कंदरौर पुल की रिपेयर का कार्य शुरू हो गया है । इसके लिए तमाम इलाका वासी सदर विधायक सुभाष ठाकुर के अत्यंत आभारी व धन्यवादी है।
