हि.प्र राज्य सहकारी बैंक बिलासपुर शाखा द्वारा खैरियां गांव में विलेज लैवल प्रोग्राम का आयोजन
मंगलवार को नाबार्ड के सौजन्य से हिप्र राज्य सहकारी बैंक बिलासपुर शाखा द्वारा खैरियां गांव में विलेज लैवल प्रोग्राम का आयोजन सीनियर मैनेजर राज कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 50 महिलाओं ने भाग लिया। बैंक प्रबंधक नवीना शर्मा ने बताया कि शिविर में महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया। उन्होने कहा कि महिलाएं छोटे-छोटे समूह बनाकर स्वरोजगार अपनाते हुए अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकती हैं। बैंक ऐसी उत्साही महिलाओं की ऋण तथा अन्य योजनाओं के माध्यम से पूरी मदद करता है। इसके अलावा नवीना शर्मा ने महिलाओं को लोगों को डिजिटल भुगतान के विभिन्न तरीकों तथा मोबाइल वालेट, बैंकिंग, अटल पैशन योजना, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई के बारे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रही कैश लेस बैंकिंग तथा जन धन योजना को सफल बनाने के लिए विस्तार से जानकारी दी तथा बैंक की हिमपैसा ऐप के बारे में भी बताया जिसमें ग्राहकों को पैसे की लेन देन की सुविधा डिजिटल तरीके से कर सकते हैं। अब लोग बैंक में मोबाइल बैंकिंग आरटीजी नकदी सहित बैंक सबंधित कई योजनाओं का लेनदेन एप के माध्यम से कर सकेंगे तथा साथ में कैशलेस बैंकिंग उपयोग करते समय सावधानियां तथा एटीम की सुरक्षा के बारे में बताया गया। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित महिलाओं को बैंक द्वारा दी जाने वाली वित्तिय सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में कुसुम, राजकुमारी, आसमां, सावित्री, तृप्ता, निर्मला, रूबिया, जामिदा तथा सूर्या आदि मौजूद रहे।
