महिला मण्डल कोल्था ने गांव को किया सेनिटाइज

वीरवार को अरसू वार्ड की जिला परिषद सदस्या पप्पी बिष्ट की अगुवाई में कोल्था गांव को सेनिटाइज किया गया। इस दौरान गांव के रास्तों, गलियों,मकानों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया। वहीं,महिला मण्डल कोल्था द्वारा गांव के रास्तों, गलियों को भी साफ़ किया गया।
गांव के सभी लोगों को पप्पी बिष्ट ने स्वयं तैयार किये हुए मास्क भी वितरित किए। पप्पी बिष्ट ने ग्रामीणों से घर पर रहने और बिना कारण घरों से बाहर न निकलने की अपील की। उन्होंने सामाजिक दूरी को बढ़ावा देने व लोगों से सरकार द्वारा ज़ारी दिशा-निर्देशों के पालन करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि स्वयं भी जागरूक रहें और अन्य ग्रामीणों को भी जागरूक करें और इस संकट से बचने के लिये आवश्यक सावधानियां बरतें। इस अवसर पर महिला मंडल की स्नेहलता, झांसी, शशी, रंजना, बवली, अंकिता समेत ग्रामीण मौजूद रहे।