प्रधानमंत्री क़े राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम को किया लाइव

- पशुपालकों के लिए जागरूकता कार्यशाला का भी किया गया आयोजन
किसान विज्ञान केंद्र बरठी में पशुपालन विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के शुभारंभ का लाइव प्रसारण किया गया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ मथुरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। लाईव प्रसारण कार्यक्रम के उपरांत विधायक विधानसभा क्षेत्र झण्डुता जेआर. कटवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पशुओं में होने वाली मुंहपका-खुरपका एवं ब्रूसेलोसिस जैसी गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिए निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत बछड़ी पैदा करने वाले वीर्य तकनीक की भी शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पशुओं को मुंहपका-खुरपका एवं ब्रूसेलोसिस जैसी गंभीर बीमारियों को 2025 तक जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया कि पशुओं में होने वाली इन गम्भीर बीमारियों से 2030 तक भारत को बीमारी मुक्त घोषित किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस मौके पर 7 सौ जिलों के किसान विज्ञान केंद्रों में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर इन बीमारियों की रोकथाम के लिये निःशुल्क टीकाकरण भी किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ अविनाश शर्मा ने मुख्यतिथि का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के अतिरिक्त बछड़ी पैदा करने वाली वीर्य तकनीक की भी जानकारी प्रदान की। डॉ श्याम शर्मा ने मुंहपका-खुरपका के बारे में तथा डॉ सोना कटोच ने ब्रूसेलोसिस एवं कृत्रिम गर्भाधान के बारे में विस्तृत जानकारी देकर कार्यशाला में उपस्थित लभभग 90 पशुपालकों को जागरूक किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुमन कुमार, डॉ रविंद्र कुमार, मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल, उपप्रधान राकेश, हरवंश के अतिरिक्त स्थानीय लोग उपस्थित रहे।