वितीय साक्षरता शिविरों में सम्बंधित विभागों के अधिकारी भी रहें उपस्थित

विभागीय अधिकारी और बैंकर्ज लोगों को लाभान्वित व निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पारस्परिक सहभागिता निभाएं। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने ज़िला स्तरीय सलाहकार एंव समन्वय समिति तथा ज़िला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बैको द्वारा आयोजित किए जाने वाले वितीय साक्षरता शिविरों में सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें और सरकारी योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए जागरूक करें। ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो सके। उन्होंने ज़िला में कार्यरत सभी बैंकों से आशा जताई है कि वे ज़िले के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को दें, तथा लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें।