हिंदी भाषा विश्व में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं में से एक

भारत सरकार के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के सौजन्य से हिंदी पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र के ज़िला युवा समन्वयक विजय कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसमे शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त ज्वाइंट डायरेक्टर सुशील पुंडीर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की जबकि विशेष अतिथि के रूप में समाज सेविका शीला सिंह एवं हिंदू मुस्लिम सांझा मंच के प्रांत संयोजक इंजीनियर सत्यदेव शर्मा ने शिरकत की। मुख्यअतिथि एवं विशेष अतिथि को आयोजकों द्वारा हिमाचली टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि सुशील पुंडीर ने कहा कि हिंदी विश्व में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं में से एक है। विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा होने के साथ-साथ हिंदी हमारी 'राष्ट्रभाषा' भी है। वह दुनियाभर में हमें सम्मान भी दिलाती है। हिंदी दिवस के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमे प्रथम स्थान पर वनिता शर्मा, द्वितीय स्थान रचना तथा तृतीय स्थान आरती व निधि शर्मा रहे इन्हें मुख्यअतिथि द्वारा इनाम वितरित किए गए। इस मौके पर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मोनिशा शर्मा , अंजना ठाकुर, बरमाना केंद्र के संयोजक रणवीर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।