राज्य स्तरीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता आरम्भ

हिमाचल प्रदेश मुहिमाचल प्रदेश मुक्केबाज़ी संघ व ज़िला बिलासपुर मुक्केबाज़ी संघ द्वारा 3 दिवसीय राज्य स्तरीय पुरूष वर्ग की मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ ज़िला बिलासपुर के ए डी एम विनय धीमान ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आजकल के युवा खेल खेलने में कम रुचि दिखा रहे है जबकि अन्य कार्यों में ज्यादा। अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को बचपन से ही किसी खेल में डाल दें। शरीर को चुस्त - दुरुस्त रखने के लिए खेल खेलने बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा की बिलासपुर से हर खेल में काफी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निकल कर ज़िला व राज्य का नाम रोशन कर चुके है। इससे पूर्व मुख्यतिथि के पहुंचने पर खिलाड़ियों व आयोजन समिति ने उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता के आयोजन किसी चेयरमैन चमन गुप्ता, संघ के राज्य महासचिव सुरेंद्र शांडिल्य, ज़िला संघ के प्रधान राकेश सोनी, महासचिव कमलेन्द्र कश्यप, साई होस्टल इंचार्ज जयपाल चन्देल ने मुख्यतिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला संघ के उपप्रधान विजयराज उपाध्याय, सह सचिव लोकेश कौशल, कन्वीनर पुनीत कौंडल, मनोहर ठाकुर, राकेश राक्का, रविन्द्र भट्टा, बॉक्सिंग कोच विजय व अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे।