राज्य स्तरीय पुरूष वर्ग की मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का हुआ समापन

हिमाचल प्रदेश मुक्केबाज़ी संघ व ज़िला बिलासपुर मुक्केबाज़ी संघ द्वारा 3 दिवसीय राज्य स्तरीय पुरूष वर्ग की मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एस पी बिलासपुर साक्षी वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता स्थल साई होस्टल बिलासपुर में पहुंचने पर ज़िला संघ के सदस्यों ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। साक्षी वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे है। उनकी कामयाबी के पीछे उनके गुरु व खेल संघ का काफी योगदान रहता है। अगले महीने शिमला राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता होने जा रही है। इसमें बिलासपुर से हिमाचल मुक्केबाज़ी संघ की टीम का प्रशिक्षण शिविर में 20 मुक्केबाज़ो का चयन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला संघ के उपप्रधान विजयराज उपाध्याय, मुकेश भटनागर, अनुराग वर्मा, जयपाल चन्देल, नरेंद्र नेगी, रविन्द्र भट्टा, सुनील रयात, सुभाष कुमार, विवेक शर्मा, अशोक नेगी, शाम्मी नेगी, कमलेश, गायत्री, अनिल मनकोटिया, संजीत, नरेश, सुनील, देविंदर, परवीन शर्मा, प्रवक्ता कर्ण चन्देल, सह सचिव लोकेश कौशल, कन्वीनर पुनीत कौंडल, मनोहर ठाकुर, राकेश राक्का, रविन्द्र भट्टा, बॉक्सिंग कोच विजय व अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे।