बिलासपुर के मयंक वैद ने किया नया कीर्तिमान स्थापित

विश्व स्तरीय एंडड्यूरा मैन त्रिथलोंन प्रतियोगिता में बिलासपुर के नोआ गांव से सबंध रखने वाले मयंक वैद ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 144 किलोमीटर दौड़, 33.8 किलोमीटर तैराकी व 289.7 किलोमीटर साइक्लिंग करके विश्व में सब से कम समय में ऐसा करने वाले ट्रायएथलिट बनने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पहले भी मयंक वैद अल्ट्रा मैन आस्ट्रेनियन, व सहारा मरुस्थल, कच्छ के रण गुजरात में भी विश्व स्तरीय प्रतियोगिता जीत चुके हैं। एंडड्यूरा मैन त्रिथलोंन की इस बार की ख़ास बात यह है कि यह ट्रायएथलिट इन्होंने अकेले ही जीती है। इससे पूर्व इन्होंने इस ट्रायएथलिट को रिले दौड़, तैराकी व साइकिलिंग में एक साथी के साथ जीती थी। वैसे तो मयंक वैद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में एक बड़े ओहदे पर प्रोफेशनल के तौर पर कार्य करते है। इनका कार्य क्षेत्र भी दक्षिणी पूर्व एशिया व पश्चिमी यूरोप है, इतनी व्यस्तता के वाबजूद भी मयंक वैद ने अंतरास्ट्रीय स्तर पर साहसिक खेलों में अपने नाम व बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के नाम का डंका बजाया है।