युद्ध स्मारक पट्टिका में नाम अंकित करवाने के लिए शहीद के परिवार 16 सितम्बर तक करें सम्पर्क

ज़िला बिलासपुर में नए वार मेमोरियल का निर्माण किया जा रहा है। यह जानकारी उपनिदेशक ज़िला सैनिक कल्याण बिलासपुर लै.कर्नल पीएस.अत्री ने दी। उन्होंने बताया कि वार मेमोरियल में बिलासपुर के जो सैनिक युद्ध या अन्य ऑपरेशनों के दौरान शहीद हुए है उनके नाम नए बनने वाले युद्ध स्मारक पट्टिका में अंकित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला बिलासपुर में अगर ऐसा कोई भी शहीद सैनिक है जिसका नाम पुरानी युद्ध स्मारक पट्टिका में नहीं है तो उनके नामों को भी अंकित किया जाएगा। जिन शहीदों के नाम पुरानी युद्ध स्मारक पट्टिका में दर्ज है लेकिन सेना के रैंक, नाम यूनिट ,युद्ध का नाम, किस वर्ष शहीद हुए, में कोई गलती है तो उसे समय रहते ठीक करवाया जाये। उन्होंने शहीद परिवारों से आग्रह किया है कि वह संपूर्ण दस्तावेजों सहित ज़िला सैनिक कल्याण बिलासपुर में 16 सितंबर तक आकर मिले या कार्यालय दूरभाष नंबर 01978 222343 पर संपर्क करें ताकि उस शहीद सैनिक का नाम नए बनने जा रहे युद्ध स्मारक की पट्टिका में अंकित किया जा सके तथा कोई भी अशुद्धि होने पर उसे ठीक किया जा सके।