वार्षिक समारोह में 20 भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित करेगा ज़िला लेखक संघ

ज़िला लेखक संघ की बैठक रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनोह में रोशन लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें अनेक प्रकार के विषयों पर चर्चा की गई और बैठक में विभिन्न कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए समितियों का गठन किया गया। इतिहास में यह पहली बार ऐसा हो रहा है कि वार्षिक समारोह में 20 उत्कृष्ठ भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा लेखक संघ सामाजिक क्षेत्र में अपनी निशुल्क सेवाएं देने वाले 14 समाजसेवियों को भी सम्मानित करेगा। उन्होंने बताया कि इस बार होने वाला वार्षिक समारोह भूतपूर्व सैनिकों व समाजसेवियों को समर्पित रहेगा। समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार 11 सितम्बर को प्रबन्धन समिति की बैठक व्यास सभागार में होगी इसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन एवं गोष्ठी आयोजित की गई इसका मंच संचालन प्रधानाचार्य रूप लाल शर्मा ने किया। कवियों ने रचनाये प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।