भाजपा के खिलाफ पत्र बम की खबर डाली तो उसके 5 मिनट के बाद ही एकाउंट बन्द

प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने फेसबुक के खिलाफ सदर थाना बिलासपुर में शिकायत पत्र दर्ज करवाकर आगामी कारवाई की अपील की है। आशीष ठाकुर ने उक्त मामले में बताया कि 13 सितम्बर को जब उन्होंने अपनी फेसबुक एकाउंट से भाजपा के खिलाफ पत्र बम की खबर डाली तो उसके 5 मिनट के बाद ही उनका एकाउंट बन्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना उनकी तरह के कई कांग्रेस विचारधारा के लोगों के साथ हो रही है, पर कुछ लोग अपनी आवाज को किसी कारणवंश उठा नहीं पाते है। उन्होंने शिकायत के माध्यम से फेसबुक कम्पनी से सवाल किया है कि किसी भी व्यक्ति का एकाउंट बन्द करने के लिए कम्पनी ने कौन से मापदंड तय किए हुए है। आशीष ठाकुर ने फेसबुक पर सवाल उठाते हुए कहा है कि फेसबुक भारत मे भाजपा के एजेंट की तरह कार्य कर रही है। जबकि अगर किसी भी व्यक्ति की शिकायत हो तो कम्पनी को पहले उस शिकायत की छानबीन कर फिर ही कोई कदम उठाना चाहिए।