बचपन से सांप पकडने का शौक रखते है कुल्लू के स्नेक कैचर सोनू, अब तक पकड़े 575 जहरीले सांप

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के सोनू ठाकुर को बचपन से ही सांपों को पकड़ने का शौक है। अब कुछ अलग करने की चाहत ने उन्हें प्रोफेशनल स्नेक कैचर बना दिया है। कुल्लू के भुंतर के खोखण गांव के रहने वाले सोनू ठाकुर अब तक 575 जहरीले सांप पकड़ चुके हैं और कई लोगों की जान बचा चुके हैं। कहीं पर भी किसी के घर, आंगन, दुकान, गोदाम में सांप निकलता है तो सोनू ठाकुर को याद किया जाता है। भुंतर के स्थानीय दुकानदार निका सिंह ने बताया कि हमारे भुंतर शहर में सोनू ठाकुर पिछले 10-12 साल से जहरीले सांप को पकड़कर कई जिंदगियां बचा चुके हैं। कुल्लू और मंडी के साथ अन्य जिलों से भी सोनू के पास फोन आते है। सोनू ठाकुर घायल सांपों का इलाज भी करते हैं और फिर उन्हें दूर जंगल में छोड़ते हैं। सोनू ठाकुर को कई अवार्ड भी मिले हैं। सोनू ठाकुर के इस सराहनीय कार्य के चलते सोशल मीडिया फेसबुक, यूटयूब,इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लाखों फॉलोअर्स हैं।