कुल्लू : मनाली-लेह मार्ग में आने वाले छतडू से 39 महिलाएं व 12 बच्चों समेत 105 लोग किए रेस्क्यू

आलाेक। कुल्लू
पुलिस चौकी कोकसर में सूचना मिली कि कुछ लोग सड़क के बाधित होने के कारण छतड़ू से डोरनी नाला के बीच फंसे हैं, जिनका तुरंत बचाव आवश्यक है। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुये उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हेमंत कुमार ठाकुर (हिमाचल पुलिस सेवा) के पर्यवेक्षण के अंतर्गत मुख्य आरक्षी भारत भूषण पुलिस चौकी कोकसर के नेतृत्व में आरक्षी अविनाश, आरक्षी जितेंद्र का पुलिस बचाव दल छतड़ू की ओर रवाना हुआ व सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को सड़क बहाली हेतु आग्रह किया। करीब 08.00 बजे रात्रि तक सड़क मार्ग बहाली हेतु 94 RCC GREF की मशीनें व प्रशासनिक बचाव दल भी मौका पर पहुंचे। आज 01.08.2022 को करीब 01:30 बजे रात तक चले इस बचाव अभियान में कुल 105 फंसे हुए लोगों जिनमें 39 महिलाएं व 12 बच्चे भी शामिल हैं को मौका से कोकसर तक BRO के वाहनों की मदद से निकाला गया।
इनमें से 80 व्यक्ति रात को ही अपने गन्तव्य हेतु मनाली की ओर निकल गए, जबकि शेष को कोकसर व सिस्सु में ठहराया गया। इसके अलावा 30 अन्य व्यक्ति अभी भी मौका में ही मौजूद हैं, जिनमें से अधिकांश वाहन चालक हैं, जिन्होंने अपने वाहन फंसे होने के चलते स्वेच्छापूर्वक सड़क मार्ग बहाली तक रूकना चाहा है। इनके भोजन व रहने की अपनी व्यवस्था इनके पास गाड़ियों में उपलब्ध है। छतड़ू से डोरनी नाला के मध्य फंसे 23 वाहनों (01 बस सहित) को सड़क बहाली के उपरांत ही निकाला जा सकेगा। ग्राम्फू-काजा सड़क मार्ग अभी बाधित है व बहाली का कार्य प्रगति पर है। आपात स्थिति में या कोई संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला आपदा नियंत्रण कक्ष या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर पर संपर्क करें।