पतलीकूहल में व्यक्ति से 2.3 किलो चरस व 838 ग्राम अफीम बरामद
( words)

एएनटीएफ राज्य सीआईडी मंडी रेंज ने जिला कुल्लू के पतलीकूहल में भागमल (45) पुत्र चुन्नी लाल निवासी मंडी के कब्जे से 7 लाख रुपये मूल्य की 2.300 किलोग्राम चरस और 838 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस थाना पतलीकूहल में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 18, 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।