25वीं प्राथमिक पाठशालाओ की खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्राथमिक पाठशालाओ की 25वीं घुमारवी-1 खण्ड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजेन्द्र गर्ग ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। शिक्षा के साथ-साथ खेलों से भी बच्चों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेलकूद एक दूसरे के पूरक है। विद्यार्थियों में किताबी ज्ञान ही काफी नहीं है, अपितु शारीरिक विकास भी जरुरी है। जो कि खेलों से ही संभव है। शिक्षा और खेलों में भाग लेने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 10 हजार रूपये देने की घोषणा की। इस मौके पर भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. बरोटा यशपाल जस्टा, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी जय किशन शर्मा, पी.टी.ए. अध्यक्ष रमेश शर्मा, खण्ड प्राथमिक अध्यापक संघ के अध्यक्ष होशियार सिंह ठाकुर, सहायक अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग रविंद्र रणौत, स्थानीय पंचायत प्रधान सुनीता देवी, पूर्व प्रधान विश्व दास, कर्म चन्द्र कपिल, सोमदत्त, बली राम, दुनी चंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।