3 दिवसीय राज्य स्तरीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का आगाज़

हिमाचल प्रदेश व ज़िला बिलासपुर संघ द्वारा 3 दिवसीय राज्य स्तरीय पुरूष वर्ग की मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानि की शनिवार को काफी बेहतरीन मुकाबले हुए और ज़िला बिलासपुर के ए सी एफ सुकल्प शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे लगता था मुक्केबाज़ी की एक बाउट के लिए काफी समय लगता है, लेकिन यहाँ देखकर पता चला कि कुछ ही समय में बाउट हो जाती है। मुक्केबाज़ी के लिए काफी स्टेमिना की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल से काफी मुक्केबाज़ों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है। इस अवसर पर ज़िला संघ के उपप्रधान विजयराज उपाध्याय, सह सचिव लोकेश कौशल, कन्वीनर पुनीत कौंडल, मनोहर ठाकुर, राकेश राक्का, रविन्द्र भट्टा, बॉक्सिंग कोच विजय व अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे।