ऊन हरोली : चाकू की नोक पर मोबाईल छीनने के आरोपियों ने अन्य वारदातों का किया खुलासा

दिनांक 17/10/24 को समनाल में राह चलते एक बाईक सवार से बैग छीने जाने की घटना सामने आई थी, वहीं पोलिया में भी एक महिला से मोबाईल छीना गया था। हालांकि, दोनों ही शिकायतकर्ताओं ने अभी तक थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन, तीन दिन के रिमांड पर चल रहे आरोपियों ने अब अपने जुर्म का खुलासा शुरू कर दिया है। आरोपियों के अनुसार, बाईक में पेट्रोल की कमी के कारण उन्होंने इन वारदातों को अंजाम दिया था। पकड़े जाने के डर से वे बाईक की नंबर प्लेट भी खोलकर ले जाते थे ताकि पुलिस से बच सकें। एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी सामने आया कि आरोपियों द्वारा हरोली से एक युवती से छीना गया मोबाईल उन्होंने आगे एक युवक को बेच दिया था। घटना का पता चलते ही उक्त युवक पुलिस थाना आकर वह मोबाईल पेश कर दिया। पुलिस अब तीसरे आरोपी की तलाश में पंजाब में रेड कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि हरोली क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई डकैती, लूट, स्नेचिंग और उदयापन की सभी घटनाओं को हरोली पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। पुलिस की तत्परता और कार्रवाई से अपराधियों का खुलासा हुआ।