आनी : खेलों में बेटियां प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कर रही बेहतरीन प्रदर्शन: शिव राम

मुख्यालय में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शवाड में मंगलवार को खंड स्तरीय अंडर 38 छात्रा खेलकूद प्रतियोगता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में आनी ब्लॉक की 25 स्कूलों की 408 छात्राएं भाग ले रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव राम ने किया। सभी स्कूलों ने सुंदर मार्चपास्ट किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि गांव के हर बच्चे में प्रतिभा छुपी है। विशेषतौर पर बेटियां खेलों में गांव से लेकर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
उन्होंने कहा कि सभी स्कूली बच्चे खेल भावना से खेल खेले। जीत हार होती रहती है। जीवन में खेल एक ऐसा माध्यम है कि जिससे हम तन मन से स्वस्थ रह सकते है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पंद्रह हजार, प्रधान रीना कटोच ने पंद्रह हज़ार और प्रधान हेत राम कश्यप ने पंद्रह हजार की धनराशि प्रदान की। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर शवाड स्कूल की छात्राओं ने लोकनृत्य से धूम मचाई। एकलगीत, समूहगीत, पहाड़ी गीतों आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं, मार्चपास्ट मे स्थानीय पाठशाला शवाड की छात्राओं ने पहला स्थान हासिल किया जबकि राजकीय कन्या जमा दो ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानचार्य जवाहरलाल ठाकुर, आदर्श स्कूल आनी के प्रधानाचार्य अमरचंद चौहान, प्रधानाचार्य ओलवा पाठशाला से मनमोहन शर्मा, स्थानीय पंचायत के प्रधान हेत राम कश्यप, उप प्रधान कुमार एसएमसी शवाड के अध्यक्ष तिलक गौतम,विश्लाधार की प्रधान रीना कटोच, कोटासेरी की प्रधान पुष्पा कठोच और समस्त पाठशालाओं के अध्यापक उपस्थित थे।