आनी: खाई में लुढ़की पिकअप गाड़ी, दो भाइयों में से एक की मौत
( words)

आनी खंड की पोखरी पंचायत के टिप्पर गांव के समीप एक पिकअप के 200 मीटर खाई में लुढ़क जाने से गाड़ी में सवार दो भाइयों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई हैं। उसे सिविल अस्पताल आनी में उपचार दिया गया। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार जीवन सिंह पुत्र ख्याले राम (42) निवासी टिप्पर डाकघर कोठी अपने सगे छोटे भाई रामकृष्ण को गाड़ी में बिठाकर टिपर से कुछ दूरी पर परेशी नाला में गाड़ी मोड़ने गया और अचानक गाड़ी करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा लुढ़की। हादसे में रामकृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह गाड़ी हर दिन टिप्पर से निग़ान दुग्ध कलेक्शन सेंटर को दूध लेकर आती थी। मंगलवार को भी यह दूध लेकर निगान आ रही थी और गाड़ी मोड़ते वक्त हादसा पेश आ गया। डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।