जिला कुल्लू की द कुल्लू वैली रिजनल कोपरेटिव मार्केटिंग कंजयूमर सोसायटी का वार्षिक समारोह सम्पन्न

जिला कुल्लू की द कुल्लू वैली रिजनल कोपरेटिव मार्केटिंग कंजयूमर सोसायटी की वार्षिक आम बैठक का आयोजन भुंतर में शुक्रवार को किया गया। इस बैठक में सोसायटी की साल भर की गतिविधियों पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी एक वर्ष की गतिविधियों के लिए भी रणनीति तैयार हुई। इस बैठक में जिला सहकार संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने विशेष तौर पर भाग लिया। इसके अलावा प्रधान सेना पाल शर्मा, उपप्रधान रोहित ठाकुर सहित सोसायटी के अधीन आने वाले सभी सहकारी सभाओं के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पिछले एक साल की समीक्षा के साथ एक साल के आय-व्यय का भी ब्यौरा रखा गया। बैठक में नए साल के लिए अनुमानित बजट पर भी चचा करने, सोसायटी द्वारा आदर्श उप-विधियां अपनाने, भागधन सदस्य को बढ़ाने तथा मृत माल को बट्टे खाते में डालने सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। सत्य प्रकाश ठाकुर ने सोसायटी को बेहतर कार्य करने के लिए सराहा और कहा कि सहकारी सभाओं को इससे अच्छा लाभ मिल रहा।