कुल्लू के मड़घन गांव में आगजनी, लाखों का नुकसान

कुल्लू के साथ लगते लगघाटी के मड़घन गांव में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने से एक मकान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आगजनी की घटना के कारण पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मकान में आग लगने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मदद के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक घर पूरी तरह से जलकर राख बन चुका था। आग लगने वाला मकान राम लाल व मोती लाल पुत्र फागनु राम और केहरी देवी पत्नी स्वर्गीय भंडारी लाल का अढ़ाई मंजिला लकड़ी का सलेटपोश साझा मकान था। अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने से मकान पूरी तरह से जल गया, लेकिन इस घटना में किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। अनुमान के मुताबिक, आगजनी से करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, और पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस आगजनी के कारणों का पता लगाने के लिए प्रयासरत है।