बंजार पुलिस ने बठाड़ चौक पर की कार्रवाई, आरोपी से 114 ग्राम चरस बरामद
( words)
बंजार पुलिस टीम ने बठाड़ चौक पर गश्त और नाकाबंदी के दौरान सतपाल सिंह (28 वर्ष), पुत्र मंगा सिंह, निवासी हाउस नंबर 133, वार्ड नंबर 7, सुनाम तहसील, जिला संगरूर (पंजाब) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 114 ग्राम चरस बरामद हुई। इस मामले में बंजार पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है और आगामी जांच की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस की कड़ी निगरानी और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।