बंजार : एनएच-305 सोझा के देओ नाल के पास पेश आया सड़क हादसा, 4 बाइक सवारों की मौत
( words)

एनएच 305 जलोड़ी से बंजार की ओर सोझा के समीप आज शुक्रवार को बंगलोर के 4 बाइक सवार पर्यटक बंजार की ओर आते हुए गहरी ढांक में जा गिरे। जनकारी के अनुसार पुलिस थाना बंजार मे सूचना मिली कि जलोड़ी पास के नजदीक एक मोटर साइकिल सवार कहीं गुम हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस सोझा की ओर रवाना हो गई। तलाशी के दौरान पुलिस को अमित पंजाबी नमक व्यक्ति का शव गहरी ढांक पर मिला। मृत व्यक्ति का पूरा नाम व पत्ता अभी तक सामने नही आया है।