कुल्लू: भुंतर मणिकर्ण सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद

आलाेक। कुल्लू
जिला कुल्लू की मणिकरण घाटी के कसोल में भी नाला में मलबा आने से भुंतर मणिकर्ण सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। बीती सुबह के समय अचानक नाले में भारी मलबा आ गया, जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है, जिसमें सैकड़ों पर्यटक फंस गए हैं। बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने भी अपनी मशीनरी सड़क बहाली के लिए लगा दी है, लेकिन अभी तक वाहनों की आवाजाही के लिए बाहर नहीं हो पाई है।
वहीं, लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़क बहाली के कार्य में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक सड़क मार्ग बहाल नहीं हो पाया है। भुंतर पर मणिकरण सड़क मार्ग बंद होने के चलते एचआरटीसी के तीन बसें भी फस गई है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके की ओर दी गई है और जल्द ही सड़क को बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि मौसम विभाग के द्वारा कुछ दिनों तक मौसम खराब बताया गया है। ऐसे में लोग भू-स्खलन वाली जगहों का रुख न करें।