भुंतर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,एयरपोर्ट गेट के पास युवक से 24 ग्राम चिट्टा किया बरामद

पुलिस थाना भून्तर की टीम ने सोमवार को गश्त के दौरान एयरपोर्ट गेट भून्तर के समीप एक संदिग्ध युवक से 24 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान प्रथम गुप्ता (25 वर्ष) निवासी फ्लैट नंबर 1-डी, टॉवर नंबर 2, एपी वॉनडर्स, रिठाला, डाकघर रोहिणी, सेक्टर-7, जिला उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद नशे की खेप कहां से लाई गई थी और इसकी आपूर्ति किन-किन लोगों तक की जानी थी। पुलिस के अनुसार, इस मामले में नशा तस्करी से जुड़े संभावित नेटवर्क की जांच की जा रही है और आगामी अन्वेषण जारी है