बिलासपुर गोलीकांड: आत्मसमर्पण करने से पहले पूर्व विधायक का बेटा पुरंजन ठाकुर गिरफ्तार

बिलासपुर : पुलिस द्वारा बिलासपुर में कुछ दिन पूर्व हुए गोलीकांड के सूत्रधार (मास्टर माइंड) बताए जा रहे पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर को वीरवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। बिलासपुर पुलिस की टीम ने पुरंजन ठाकुर को सुबह साढ़े 9 के करीब जिला न्यायालय परिसर से उस वक्त गिरफ्तार किया जब पुरंजन ठाकुर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचा था। गौरतलब है कि गत बुधवार को पुरंजन ठाकुर के वकील ने हाईकोर्ट शिमला में अग्रिम जमानत हेतु लगाई अर्जी वापिस ले ली थी व आत्मसमर्पण कर देने की बात कही थी। हाईकोर्ट ने उसे वीरवार 10 बजे तक बिलासपुर अदालत में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था। वीरवार को जैसे ही पुरंजन ठाकुर आत्मसमर्पण करने के लिए न्यायालय परिसर पहुंचा त्यों ही पहले से ही ताक में बैठी बिलासपुर पुलिस की टीम ने उसे न्यायालय कक्ष के अंदर प्रवेश करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बीते 20 जून को बिलासपुर जिला कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े एक युवक सौरभ पटियाल पर गोलियां चली थीं। साैरभ पटियाल 23 फरवरी को जबली में रेलवे कार्यालय में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले का मुख्य आरोपी है। गोलीकांड के दिन वह पेशी के लिए कोर्ट आया हुआ था। पुलिस की जांच में गोलीकांड का मुख्य आरोपी बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का बड़ा बेटा पुरंजन ठाकुर निकला। इसको लेकर बिलासपुर के एसपी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से खुलासा किया था। गोलीकांड के मुख्य आरोपी शूटर सन्नी गिल ने पुलिस पूछताछ में पुरंजन का नाम उगलते हुए कबूला था कि उसने ही ये सारी साजिश रची थी।